शिवपुरी। खबर इंदौर जिले के विजय नगर थाने से आ रही हैं कि विजय नगर थाना पुलिस ने एक सेक्स गिरोह को पकडा हैं जो सोशल पर फर्जी आईडी बनाकर लडको से लडकी बनाकर न्यूड सेक्स की वार्तालाप करते थे और उनके न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। पुलिस ने एक शिकायत पर चार युवको को गिरफ्तार किया हैं,यह चारों युवक शिवपुरी जिले के बताए जा रहे हैं। इन चारों ने सेक्सटॉर्शन गिरोह संचालित करने की बात स्वीकारी है।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस को इस मामले में एक इमेल के जरिये शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए विजय नगर पुलिस ने विजयनगर स्थित स्कीम-54 के एक फ्लैट से चारों को बुधवार को पकड़ लिया। चारों के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले हैं। स्कीम-54 में उन्होंने यह फ्लैट किराये पर लिया था।
टीआई तहजीब काजी ने बताया कि हमें दो दिन पहले इमेल पर शिकायत मिली थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर बुधवार को छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने फ्लैट से चार आरोपियों मोनू राठौर, संदीप शर्मा, अमन जाट, सचिन धाकड़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 10 दिनों में ही 200 से अधिक लोगों को ब्लेकमेल कर लाखों रुपए वसूल चुके हैं।
ऐसे बनाते थे शिकार -
चारों आरोपी पहले सोशल मीडिया पर प्रोफाइल चेक करते थे। वे लड़कों की प्रोफाइल पर जाकर उसकी उम्र, रूचि, पसंद-नापसंद की जानकरी जुटाते। इसके बाद उसे फर्जी लड़की का फोटो लगाकर एक फेक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते। लड़के जैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ये चारों उससे अश्लील चैटिंग शुरू कर देते थे। लड़कों को न्यूड करवाकर उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिये मोबाइल पर रिकॉर्डिंग कर लेते थे।
वसूली के लिए बन जाते फर्जी पुलिस अधिकारी, FIR की धमकी देते थे -
टीआई तहजीब काजी पूछताछ ने बताया कि स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड हुए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे। रुपये देने से इनकार करने पर वे फर्जी पुलिस अफसर बनकर अलग-अलग नंबरों से फोन लगाते थे। ये सभी लड़कों को FIR दर्ज कराने की धमकी देते थे। तब वे डर कर चारों आरोपियों के खाते में पैसे जमा करा देते थे। पुलिस अब इन सभी के मोबाइल और बैंक खातों की जांच कर रही है।
शिवपुरी में कई युवको को ऐसे ही ब्लैकमेल किया गया हैं। ऐसे कई मामले में शिवपुरी जिले में भी देखने और सुनने को मिले थे, किसी ने भी लोकलाज के कारण पुलिस में शिकायत नहीं की थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिहर शर्मा को इसी प्रकार ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई थी,उन्होंने अपनी एफबी आईडी पर ऐसे ही एक प्रकरण का जिक्र करते हुए पोस्ट भी किया था।