शिवपुरी। एक शादी समारोह में हलवाई ने युवक को तंदूरी रोटी सेंककर नहीं दी तो वह आग बबूला हो उठा और हलवाई की मारपीट कर दी। फिजिकल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
फरियादी अशोक उम्र 55 वर्ष पुत्र हरीराम जोगी निवासी तारकेश्वरी काॅलोनी जोगी मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है। 18 फरवरी की रात 11:30 बजे नेताजी गार्डन करौंदी में तंदूरी रोटी बनाने का काम कर रहा था। इसी दौरान ठेकेदार हप्पी सरदार का साड़ू आया और मुझसे तंदूरी रोटी बनाने की कहने लगा, मैंने कहा कि तंदूर में कोयला खत्म हो गया है, अब रोटी नहीं बन सकती है।
इसी बात से नाराज होकर हप्पी का साला गालियां देने लगा। धमकाते हुए कहा कि तंदूरी रोटियां तो बनानी पड़ेगी। अशोक ने कहा कि तंदूर ठंडी हो गई है, अब रोटियां नहीं बन सकती हैं। उसने दाल भरने का पतीला उठाकर सिर में मार दिया जिससे खून निकल आया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।