बलारी माता मंदिर के लिए निकाली पैदल चुनरी यात्रा: अमित और नेहा यादव ने भक्तों का स्वागत किया - kolaras News

कोलारस
। कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीरोंठ से आस्था का केंद्र बलारपुर बलारी माता मंदिर के लिए निकाली गई पैदल चुनरी यात्रा में लगभग सैकड़ों लोग बैंड बाजों के साथ भक्ति गीत गाते हुए शामिल हुए
 
चुनरी की लंबाई लगभग 800 फुट थी यात्रा पीरौंठ से होती हुई खतौरा में पहुंची तो वहां पर अमित यादव जनपद सदस्य एवं नेहा यादव जनपद सदस्य ने सह परिवार ग्राम खतौरा में निज निवास पर चुनरी यात्रा का पूजन किया तथा पैदल चल रहे चुनरी यात्रा में शामिल भक्तजनों को केला फल वितरण कर स्वागत किया गया तथा जलपान भी करवाया गया इस मौके पर शहर के चंदू श्रीवास्तव, रामजी, दुर्जन सिंह यादव बहादुरा, सालकराम यादव बहादुरा  मनीष जैन, राजेश ओझा रुबरिक  स्कूल के स्टाफ सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए