शिवपुरी। अब कोई भी ट्रक गुना नाके आईटीआई रोड से नहीं निकलेगा। यह प्रतिबंध यातायात विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति के उपरांत इस रोड पर लगा दिया है। माना जा रहा है कि ट्रक और भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में एसडीओपी ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन को समझाइश देते हुए कहा कि वह हादसे से सबक ले,वरना कठोर कार्रवाई उन पर होगी।
दरअसल गुना बाईपास के पास से आईटीआई रोड तक ट्रक लाइन से खड़े रहते हैं। और यहां से कोई भी वाहन चालक जब निकलता है तो अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाता है। ऐसे में यहां ट्रक ना खड़ा करने की नसीहत यातायात विभाग ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन की बैठक बुलाकर उन्हें दी। और कहा कि जब तक वह नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक कैसे यातायात शहर का संवरेगा। इसलिए इस मार्ग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब कोई भी ट्रक इस मार्ग पर ना तो आते हुए दिखेगा और ना ही जाते हुए।