रेप से बचने कुएं में कूद गई थी राजकुँअर, हनुमंत यादव के खिलाफ मामला दर्ज- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर
। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र में आने वाले गांव उदयपुरा से आ रही हैं कि कुछ माह पूर्व गांव में निवास करने वाली एक महिला ने कुंए में कूंदकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने जांच में पाया कि गांव का एक व्यक्ति मृतक महिला के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इसी प्रेशर में आकर उसने कुंए में कूदकर जान दी है।  

जानकारी के अनुसार राजकुँअर उम्र 36 साल पत्नि लखन यादव निवासी उदयपुरा की लाश अक्टूबर 2021 की शाम 6 बजे कुंए से बरामद हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। परिवार के लोगो के कथन लिए तो ज्ञात हुआ कि गांव का हनुमंत यादव पुत्र नारायण सिंह यादव निवासी उदयपुरा द्वारा अवैध संबंध बनाने का कई बार प्रयास किया। इसलिए उसने तंग आकर कुंए पर पहुंची और साडी में पत्थर बांधकर कुएं में कूद गई और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।