नरवर। शिवपुरी के नरवर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय लाल सिंह की मड़ैया में पदस्थ दबंग शिक्षक विजय सिंह गुर्जर ने सीएसी (जनशिक्षक) मुकेश यादव को फोन पर धमकाया है। निरीक्षण करने पहुंचने पर नाराज होकर फोन पर कहा - यहां पैर मत रखना वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। अगर दोबारा से स्कूल पर पांव रख दिया तो युद्ध होगा। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
सीएसी ने शिक्षक पर कार्रवाई के लिए बीआरसी को लिखा पत्र
शाला दर्पण पर फोटो अपलोड होने से भड़के टीचर जनशिक्षक मुकेश यादव 1 फरवरी को स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे तो उन्हें स्कूल बंद मिला। उन्होंने स्कूल का फोटो क्लिक किया और हालात शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड कर दी। इसी बात पर शिक्षक विजय गुर्जर भड़क गए और सीएसी को फोन करके धमकी दे डाली।
खौफजदा सीएसी, एफआईआर की मांग शिक्षक विजय गुर्जर द्वारा दी गई धमकी के बाद अब सीएसी मुकेश यादव काफी खौफजदा हैं। जन शिक्षक ने नरवर बीआरसी को पत्र लिख कर मांग की है कि विजय गुर्जर का कृत्य शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जन शिक्षक ने खुद को पद से हटाने सहित विजय गुर्जर पर एफआईआर के लिए पत्राचार करने की मांग की है। पत्र में उल्लेख है कि अगर भविष्य में उसके साथ कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षक विजय गुर्जर की होगी।
क्या है ऑडियाे में...
आपने तो कार्रवाई कर दी। अब सुन लीजिए... मेरा स्कूल जैसे चल रहा है वैसे ही चलेगा। आपके पहले भी कई सीएसी आ गए यहां, किसी ने ऐसी कार्रवाई नहीं की। मेरा तो कोई कुछ कर नहीं पाएगा। अभी अच्छे से बात कर रहा हूं, फिर नहीं करूंगा। मेरे बारे में आपको जानकारी नहीं है तो किसी से ले लेना। अभी धमका नहीं रहा हूं, अपनी नौकरी करो, दूसरे की नौकरी को डिस्टर्ब मत करो। युद्ध चाहते हो तो मैदान में आ जाओ। बहुतों से भिड़े होंगे, मुझसे मत भिड़ो, नहीं तो दूसरे कहेंगे गलत आदमी से भिड़ गए। मैं नहीं चाहता की आपका कुछ नुकसान हो।