Shivpuri City News- मंदिर और गुरुद्वारे का अतिक्रमण हटाया तो ईदगाह का क्यों छोड़ दिया: विश्व हिंदू परिषद ने निकाली रैली

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के झांसी रोड स्थित ईदगाह परिसर में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने माधव चौक चौराहे से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। दरअसल, ईदगाह परिसर के पास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानें को हटाने को लेकर विहिप ने प्रदर्शन कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ढहाने की मांग की।

विहिप के कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर रन्नौद में गुरुद्वारा ने बाउंड्री वॉल बना ली। सतनवाड़ा में बाबा ने झोंपडी बना ली तो प्रशासन वहां हिटेची लेकर पहुंच गया और उक्त निर्माण को अतिक्रमण विरोधी मुहिम के नाम पर ढहा दिया गया, लेकिन वर्ष 2017 से ईदगाह पर बनी दुकानों को आखिर क्यों नहीं ढहाया जा रहा है...?

दोहराना पड़ेगा अयोध्या कांड

विहिप के कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान यहां तक चेतावनी दे डाला कि अगर प्रशासन ने ईदगाह पर बनी दुकानों को नहीं ढहाया तो विहिप को अयोध्या कांड दोहराना पड़ेगा।

ये है मामला
झांसी रोड पर वेटनरी हॉस्पिटल के पास सरकारी सर्वे नंबर 724 और 726 पर मुस्लिम समाज के लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें बना ली हैं। तहसील न्यायालय सहित अपर कलेक्टर शिवपुरी ने 24 सितंबर 2018 को उक्त निर्माण को अवैध घोषित कर अतिक्रमण पर 469350 रुपए का जुर्माना अधिरोपित कर भूमि को शासकीय भूमि घोषित किया है, लेकिन निर्माण नहीं ढहाया गया।

क्यों नहीं टूटा अवैध निर्माण

बजरंग दल और विहिप के प्रदर्शन के बाद एक पांच सदस्यीय डेलीगेशन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मिला। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि इस मामले में वक्फ बोर्ड का स्टे है, इस स्टे को हटवाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं और हमारा वकील भी खड़ा हुआ है। जैसे ही स्टे हटेगा, इस अतिक्रमण को ढहा दिया जाएगा।