मोबाइल चोर पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी ने अवार्ड दिया- Shivpuri City News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने नक्षत्र गार्डन में चल रहे विवाह समारोह में एक मेहमान के 95 हजार रूपए के मोबाइल के चोरी करने वाले आरोपी को त्वरितता से पकडऩे वाले तीन पुलिसकर्मियों को पुरूस्कृत किया है। एसपी ने डायल-100 के प्रधान आरक्षक संजय शिवहरे को 1 हजार रूपए नगद जबकि आरक्षक हरेंद्र तोमर को 500 रूपए का पुरूस्कार दिया। वहीं कोतवाली में पदस्थ एसआई सुमित शर्मा की प्रशंसा की गई। प्रधान आरक्षक संजय शिवहरे शिवपुरी की विवेकानंद कॉलोनी के निवासी हैं और अपनी जाबांजी के लिए पुलिस विभाग में जाने जाते हैं।

जानकारी के अनुसार नक्षत्र गार्डन में 23 जनवरी को विवाह समारोह चल रहा था, उसी समय एक मेहमान का 95 हजार रूपए का मोबाइल चोरी चला गया। मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिलते ही डायल 100 के प्रधान आरक्षक संजय शिवहरे और हरेंद्र तोमर सक्रिय होकर तुरंत नक्षत्र गार्डन पहुंच गया।

जहां उन्होंने लोकेशन पाकर चोर विक्की शाह कमलागंज को उसके घर से गिरफ्तार किया तथा महज दो घंटे में मोबाइल बरामद कर लिया। यहीं बजह है कि पुलिस अधीक्षक चंदेल ने संजय शिवहरे और हरेंद्र सिंह सहित एसआई सुमित शर्मा को पुरूस्कृत किया है।