शिवपुरी। जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में योगदान हेतु वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्व.नारायण प्रसाद गुप्ता (नानाजी) की पुण्यतिथि 8 फरवरी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष हरिओम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्य महासम्मेलन के द्वारा आगामी 8 फरवरी 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन पोलो ग्राउंड मैदान के सामने स्थित मंगलम् भवन परिसर में किया जा रहा है, इस शिविर में सभी सदस्यों से अनुरोध है कि आवश्यक रूप से भाग ले एवं जो सदस्य रक्तदान कर सकते हैं वह कृपया रक्तदान जरूर करें रक्तदान महादान है अत: पुन: निवेदन है कि रक्तदान जरूर करें साथ ही अपने साथियों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित करें।
यहां वैश्य महासम्मेलन के हरिओम जैन जिला अध्यक्ष शिवपुरी, भरत अग्रवाल प्रदेश महामंत्री, देवेंद्र जी खतौरा संभागीय अध्यक्ष, सिद्धार्थ लड़ा जिला अध्यक्ष युवा इकाई, गोपेंद्र जैन तहसील प्रभारी शिवपुरी, सुशील अग्रवाल तहसील अध्यक्ष शिवपुरी, श्रीमती प्रीति जैन जिला प्रभारी महिला इकाई, श्रीमती रेनू अग्रवाल जिला अध्यक्ष महिला इकाई, श्रीमती भारती जैन तहसील अध्यक्ष महिला इकाई, रमन अग्रवाल महामंत्री, राजू जैन महामंत्री, मनोज जैन, महेंद्र जैन भैय्यन, सूरज जैन ने समस्त वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी व सदस्यों से इस रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है।