साउथ अफ्रीका के 12 चीते हवाई जहाज से लाए जाएंगे - Pohri News

Bhopal Samachar
संतोष शर्मा@ पोहरी। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रयोग के तौर पर 12 चीतों को लाने की योजना हैं जिसमें 8 नर एवं 4 मादा चीता शामिल होंगे। इन्हें साउथ अफ्रीका से एयरलिफ्ट करके लाया जाएगा। अन्य कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के लिए भारतीय दल जिसमें वन्यजीव संस्था के डीन वाय व्ही झाला, मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव अशोक वर्नवाल, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जे.एस चौहान के अलावा दो अन्य अधिकारी शामिल हैं, अफ्रीका गए हैं। 5 सदस्यीय दल के नमीबिया जाने के विषय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी साझा की और इसे एक चीतों के आने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया ।