शिवपुरी। खबर शहर के कंट्रोल रूम के सामने कि है जहां शुक्रवार की रात एक बोलेरो वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना लगने पर कोतवाली थाना टी आई अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम मकराना निवासी छोटू रजक पुत्र मोती लाल रजक उम्र 30 साल अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी एक बोलेरो वाहन ने युवक को कंट्रोल रूम के सामने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना कोतवाली टी आई सुनील खेमरिया को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंचे।
जब घटना स्थल पर टी आई ने युवक को गंभीर घायल देखा तो तुरंत उसे अपने वाहन मे लेकर रात 10 बजे अस्पताल पहुंचे और उसकी जांच कराई लेकिन तब तक व्यक्ति की सांसे उखड़ चुकी थीं। युवक की जान तो नही बचाई जा सकी लेकिन कोतवाली टी आई सुनील खेमरिया के प्रयास की सभी ने सराहना की।