शिवपुरी। आज कलेक्ट्रेट मे अपनी शिकायत लेकर पहुंची 2 बच्चीयों का कहना था कि बिल जमा नही होने के चलते हमारी लाइट काट दी गई है, जिस कारण हमारी पढाई नही हो पा रही है। कुछ ही दिनो मे हमारे पेपर भी आने वाले है। हमारे पापा नही है इसलिए हमारे खर्चे ही मुश्किल से चल रहे है हम बिल कैसे भरें।
आज जनसुनवाई पहुंची शहर की विजयपुरम कॉलोनी निवासी 2 बच्चीयां आरती और कुमकुम ने बताया कि कुछ समय पूर्व बिल जमा नही होने के चलते हमारी लाइट काट दी गई थी जिस कारण से हमारी पढाई नही हो पा रही है। कुछ ही समय मे हमारे पेपर भी आने वाले हैं इसके अलावा हम पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं। बच्चीयों ने बताया कि हमारे पापा नही हैं। हमारी मां बडी मुश्किल से घर का खर्चे चला रही है अब हम 43000 का बिल कैसे भरें।
इस संबंध मे बच्चीयों का कहना था कि हम हर महिने 200—300 रूपये तो भर सकते हैं लेकिन इससे अधिक हम नही भर पाएंगे। इस संबंध मे वह पहले भी जनसुनवाई मे अपना आवेदन दे चुकिं हैं। कृप्या कलेक्टर महोदय इस संबंध मे कार्यवाही कर हमारी मदद करें