सूने घर के तोड़े ताले: नगदी सहित घर का सारा सामान समेट ले गए बदमाश- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
वार्ड नम्बर 16 बडौदी में चोरों ने फरियादी उदयसिंह यादव के सूने घर में चोरी कर 10 हजार रूपए नगद, मंगलसूत्र, वॉशिंग मशीन, एलईडी, टिल्लू पंप और इनवर्टर चुरा लिया। पड़ोसी ने फरियादी को इस चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरियादी उदय सिंह यादव ने बताया कि मैं बूंदी राजस्थान में नौकरी करता हूं। दिनांक 5 जनवरी को मेरी पत्नी बच्चों को लेकर घर का ताला लगाकर मेरे पास बूंदी आ गई थी। इसलिए घर सूना था। 17 जनवरी को शाम 7 बजे पड़ोसी रूवि ओझा का फोन आया कि तुम्हारे घर से पानी फैल रहा है और वॉशिंग मशीन भी नहीं दिखाई दे रही। इससे लगता है कि चोरी हो गई है।

इस सूचना के बाद फरियादी उदयसिंह कल शिवपुरी आया तो उसने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और चोर अलमारी में रखा मंगलसूत्र, 10 हजार रूपए नगद सहित अन्य सामान ले उड़े थे।