बेटियों की गुहार: महोदय हमारी मां को कैंसर है हमारे पास इलाज के लिए पैसे नही है, मदद करें- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मंगलवार को जनसुनवाई मे अपनी मां की जान की रक्षा के लिए कलेक्टर से गुहर लगाने पहुंची बेटियों ने कहा कि हमारी मां को कैंसर है जिसका इलाज ग्वालियर के कैंसर अस्पताल मे चल रहा है। हमारे पास इतने पैसे नही हैं अगर हर महीने आने वाली कमाई को मां के इलाज मे लगाएंगे तो घर मे खाने के लाले पड़ जाएंगे।

जानकारी के अनुसार बेटी नीतू निवासी मनियर वार्ड क्रमांक 15 की निवासी है,मेरी माताजी श्रीमती मालती कुलश्रेष्ठ कैंसर रोग से पीड़ित हैं, जिनका इलाज ग्वालियर के कैंसर अस्पताल में चल रहा है, चूंकि मेरे पिताजी एक मजदूर है. व मां आशा सहयोगिनी हैं जिनका मासिक वेतन 8000 रु प्रतिमाह है, जो कि कैंसर के इलाज, उसके आगे की जरूरतें व परिवार का भरण-पोषण करने के लिये पर्याप्त नहीं है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हमारी आर्थिक सहायता करने की कृपा करे जिससे मेरी माँ का इलाज सही से हो सके। इस कार्य हेतु में आपकी बहुत आभारी रहूंगी।