बोलते फोटो: पार्किंग में पसरी गंदगी के कारण कर्मचारी सहित वाहन सड़क पर, जाम के हालात - Shivpuri City

NEWS ROOM
काजल सिकरवार @ शिवपुरी।
खबर जिले के सरकारी अस्पताल से आ रही हैं जहां अस्पताल में स्थित पार्किंग में गंदगी होने के कारण वहां अब वाहन पार्क करने में परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। इस कारण वाहन अब सड़को पर खडे हो रहे हैं जिससे अस्पताल जैसी भीड़ - भीड़ रोड पर यातायात अवरुद्ध हो रहा हैं।

इस फोटो में आपको स्पष्ट दिखाई दे रहा होगा,यह फोटो हैं जिला अस्पताल के पार्किंग का,इसमें गंदगी ही गंदगी हैं। इस कारण अब वहा वाहन पार्क नही होते हैं। पार्किंग कर्मचारियों को कहना है कि गंदगी,बदबू और मच्छरों के कारण यहां खड़े होकर ड्यूटी करना मुश्किल होता हैं। कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन इस गंदगी से छुटकारा नही मिलता है।

ड्यूटी कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों को रोज अस्पताल में अपनी ड्यूटी करने को आना पड़ता है इसी के चलते हमें इस गंदगी के साथ समय बिताना पड़ता है काफी सारे मच्छर इस गंदे पानी में पनपते रहते है और हम लोगों को यहां रात-दिन ड्यूटी करनी होती है। मच्छरों के कारण ड्यूटी कर्मचारी भी कई बार बीमार हो चुके हैं।

सड़क पर खडे होते हैं वाहन

गंदगी के कारण ड्यूटी कर्मचारी भी पार्किंग स्थल पर खड़े नही होते हैं। इस कारण पार्किंग में भी वाहन पार्क नही होते हैं। वाहन सडक पर खडे होते हैं इस कारण वहां जाम के हालत बनते हैं अस्पताल रोड एक व्यस्त रोड हैं। अस्पताल के ट्रैफिक के अतिरिक्त नियमित ट्रैफिक वहां से गुजरता हैं। एम्बुलेंस डायल 100 के अतिरिक्त डॉक्टरों के वाहनों का निकलना होता हैं। इस कारण इस रोड पर जाम के हालत निर्मित होते रहते हैं।