शिवपुरी। ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शिवपुरी में ध्वजारोहण करेंगे।
मंत्री डॉ सिसोदिया पोलो ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण पश्चात् परेड का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद परेड ग्राउण्ड पर मार्चपास्ट का अवलोकन करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उत्कृष्ठ परेड एवं झाँकियों को पुरस्कृत किया जाएगा।