शिवपुरी। आज शिवपुरी में जनसुनवाई में एक विबाहित जोडे ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए गांव के लोगों से बचाने की अपील की है। प्रेमी जोडे का आरोप है कि युवती के परिवार बाले और सभी गांव के लोग हमें गांव में नहीं रहने दे रहे। इसे लेकर वह भौंती थाने में भी इस मामले की शिकायत दर्ज करा चुके। परंतु आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
जनसुनवाई में शिकायत करते हुए रश्मि पत्नि नीरज लोधी निवासी बमेरा ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए गुहार लगाई कि उसने पिछले 3 साल पहले नीरज लोधी ग्राम बमेरा तहसील पिछोर जिला शिवपुरी से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से ग्राम बमेरा में ही अपने पति नीरज लोधी के साथ निवास कर रही है।
पीडिता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसके पिता ओमकार लोधी, भाई लवकुश, भगवान सिंह, किशोरी, पवन, बृजेश दुबे द्वारा प्रार्थिया को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते है तथा राह चलते पति की बुरी तरह से लातों घूसो व मारपीट करते हैं उसके तथा उसके पति को आये दिन कुल्हाड़ी से काटकर मारने की धमकियां भी दे है।
पीडिता का आरोप है कि इस मामले में वह भौंती थाने में भी आवेदन दे चुके है। परंतु पुलिस एक नहीं सुन रही। पीडिता का आरोप है कि पीडिता के परिवार जन उसे एवं उसके पति को गांव से निकलने की कह रहे है। तथा न निकलने पर पीडिता एवं पति को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां एवं जान से मारने की धमकियां दे रहे है। इस मामले की शिकायत करते हुए पीडित प्रेमी युगल ने कलेक्टर से उसकी रक्षा करने की गुहार लगाई है।