शिवपुरी। आज जिले के बदरवास नगर पंचायत दिन भर से चल रहे हाई वॉल्टेज ड्रामे के बाद शाम को सिंधिया निष्ठ नेता पूर्व नगर पंचायत भोले ने अपनी प्रतिक्रिया भोपाल सामचार को दी हैं। भोपाल समाचार की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज जो हुआ वह काफी शर्मनाक हैं और अफसर शाही का एक अनुठा तालमेल हैं। आज मेरे भाई नगर पंचायत कार्यालय में खडे हुए थे तभी वहां एक हरिजन पहुंचा था जो अपने घर के बाहर नाली निर्माण की गुहार लगा रहा था जिस पर उपयंत्री सक्षम पाठक ने उससे यह कहकर भगा दिया कि नगर पंचायत मं फंड नही हैं वह 10 हजार रूपए दे दे कुछ शासकीय धन से मिलकर नाली का निर्माण करा देंगें।
जिस पर उक्त हरिजन भाई नरेन्द्र यादव के पास आया जिस पर नरेन्द्र यादव ने उपयंत्री से कहा कि अगर इस व्यक्ति के पास 10 हजार होते तो यह आपके पास क्यो आता मेरेी यह बात उपयंत्री को नागवार लगी और इस बात पर दोनो में वहस हो गई। यह पूरी घटना सीसी टीवी में ही कैद हैं पास में ही नगर पंचायत सीएमओ प्रियंका सिंह भी बैठी थी परन्तु ऐसा कोई विवाद ही नही कि वह भी उठकर आ सके परन्तु हम जनता के सेवक है और जानबूझकर मेरे और मेरे भाई पर मामला दर्ज कबराया गया हैं।
अगर नगर पंचायत की बात करे तो नगर पंचायत में बिना रिश्वत पर नही हो रहा हैं हम पद पर नही है जनता हमारे यहां अवश्य आती हैं। तो हम इन अधिकारीयों और कर्मचारीयों से निवेदन करके जनता के काम कराते है। परंतु हालात यह है कि यहां विना रिश्वत के कोई काम होता नहीं है।
न तो आवास योजना की किस्त जारी कर रहे है और न ही अन्य काम। हम हमेशा से जनता की आवाज उठाते है। आज इस उपयंत्री ने हमारे हरिजन आदिवासी के साथ इनती गंदी गंदी गालियां दी है कि वह बताने में भी शर्म आ रही है। ऐसे में पुलिस ने इस मामले में हमारे उपर तो मामला दर्ज कर लिया परंतु हरिजन लगातार चिल्ला रहा है उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फिर भी जनता की आबाज उठाना अगर जुर्म है तो यह जुर्म में बार बार करने तैयार हूं।
