शिवपुरी। जिले में लगातार कोरेाना का ग्राफ बढता जा रहा है। कल जिले में 80 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए थे। परंतु आज कोरोना के एक साथ छलांग लगाते हुए दो गुनी रफ्तार पकडी है। आज जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें जिले में 170 पॉजीटिव मरीज सामने आए है।
आज सुबह की पहली सूची प्राप्त हुई उसमें पहली की सूची ने सैंकडा का आंकडा छूते ही 109 मरीज पॉजीटिव आए। उसके बाद शाम को एक और सूची आई। जिसमें 59 मरीज पॉजीटिव आने के साथ ही आज कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 170 पर पहुंच गई है। जिसमें अभी रेपिड का रिजल्ट आना बांकी है। इसके साथ ही अब एक्टिव मामलों की संख्या भी 400 के पार पहुंच गई है।