शिवपुरी। आज एक पीडित पिता ने अपनी फरियाद दर्ज कराते हुए मीडिया से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी बीते 14 तारीक से गायब है। परंतु आज दिनांक तक फिजीकल पुलिस उसका कुछ भी पता नहीं कर सकी है। पीडित का आरोप है कि उसने संदेही का भी नाम बता दिया परंतु आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी है।
एक 52 वर्षीय युवक ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी 15 साल की बेटी शिवपुरी में अपने भाई की पत्नि के स्वास्थ्य खराब होने के चलते उसकी बेटी को शिवपुरी छोड गए थे। वह बीते 15 दिन से यहां रह रही थी। परंतु बीते 14 जनवरी को नाबालिग किशोरी अचानक गायब हो गई।
इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना फिजीकल में की। जहां पुलिस ने इस मामले में अपहरण एफआईआर तो दर्ज कर ली। परंतु आज दिनांक तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। पीडित का आरोप है कि उसकी युवती का दीगौध थाना तेंदुआ के अनिल जाटव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसपर पीडित ने उनकी बेटी को खोजकर लाने की गुहार लगाई।