शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक झांसी तिराहा के बाहर से आ रही है। जहां बदमाशों ने स्कूटी को निशाना बनाते हुए पार कर दिया। बताया जा रहा है कि इस स्कूटी की डिग्गी में रूपए रखे हुए थे। इस मामले की शिकायत पीडित ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने गाडी का नंबर सभी पॉईंट पर नोट कराकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह पुत्र रूप सिंह धाकड की हीरो कंपनी की स्कूटी क्रमांक एमपी 33 एम बाय 9167 से भारतीय स्टैट बैंक की झांसी तिराहा शाखा में केसीसी के पैसे 1 लाख 20 हजार जमा करने लगा हुआ था। जब वह बैंक में पहुंचा तो पता चला कि बैंक में लंच चल रहा है तो वह पैसों के बैग को गाडी की डिग्गी में रखकर पास ही क दुकान पर कुछ लेने चला गया।
जब लौटकर आया तो देखा स्कूटी गायब थी। युवक ने चारों और अपनी स्कूटी को देखा परंतु स्कूटी का कही कुछ भी पता नहीं चल सका। तत्काल इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।