जिले में रफ्तार पकड रहा हैं कोरोना: मारी हैट्रिक, बेमास्क शहर- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नए साल की शुरुआत के दिन ही जिले को कोरोना के मामले में कोरोना संक्रमित मरीज मिला,उसके बाद 2 जनवरी को 3 मरीज और 3 जनवरी को 6 मरीज संक्रमित मिले। कुल मिलाकर कोरोना की चैन शुरू हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद भी शहर सुधर नही रहा हैं लोग लगातार बेमास्क होकर बेखौफ घूम रहा हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बडा रहा है।

3 जनवरी को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लैब से जारी RTPCR सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में छह लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। संक्रमितों में शंकर कॉलोनी निवासी 25 साल का युवक, कमलागंज निवासी 38 साल का युवक, विवेकानंद कॉलोनी निवासी 18 साल का युवक, ठंडी सड़क हनुमान गली निवासी 32 साल की युवती और एबी रोड कोलारस निवासी 40 साल का शख्स शामिल हैं। जबकि छठवां कोरोना पॉजिटिव मुंबई महाराष्ट्र निवासी 22 साल का युवक है।

RTPCR की 1002 सैंपल रिपोर्ट में दो रिजेक्ट हैं, छह पॉजिटिव व अन्य रिपोर्ट निगेटिव हैं। रेपिड एंटीजन टेस्ट में सभी 116 रिपोर्ट निगेटिव निकली हैं। शिवपुरी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12762 हो चुकी है। इनमें से 12566 स्वस्थ हैं।

G-W2F7VGPV5M