कोरोना पॉजिटिव प्रधान दंपत्ति से महाराज सिंधिया ने की वीडियो कॉल पर बात:दिए यह टिप्स- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
देश के केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई बार अपने भाषणों में कहा है कि मेरे और शिवपुरी जिले के निवासियों से 250 साल पुराने संबंध हैं। शिवपुरी से ही महाराजा सिंधिया ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की हैं। राजनीति के नही पारिवारिक संबंध हैं और उसका उदाहरण से भरा वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा हैं।

आज फिर इस बात की नजीर देखने को मिली जब दिल्ली से सिंधिया का नगर के व्यवसायी दीपक प्रधान के घर उनका वीडियो कॉल पहुंचा। ख़रीयत पूछते हुए सिंधिया ने दीपक की पत्नी अल्का प्रधान से भी बात की। उन्हें टिप्स दिये और अस्पताल की दवा, सुविधाओं से लेकर टेली कॉलिंग की जानकारी ली।

सिंधिया जी ने दिए टिप्स

सिंधिया ने दीपक और उनकी पत्नी को पूरी तरह मास्क लगाने को कहा और अपने घर के बाकी सदस्यों से दूरियां बनाए रखो। घर से बाहर तो बिल्कुल नहीं निकलना और उनसे बातचीत करते बक्त उसने कोरोना के लक्षण के बारे में जाना की आपको सबसे पहले क्या हुआ तो दीपक ने बताया मुझे हल्का सा जुखाम था सिर्फ, और दीपक की पत्नी अलका प्रधान से भी बातचीत की। महाराज सिंधिया ने दीपक प्रधान को कोरोना से लडने के कई टिप्स दिए।