शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय से आ रही है। जहां नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रहे भूपेन्द्र यादव और उनके भाई पर नपं के ही एक एई ने मारपीट करने और अभ्रदता करने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत नपं के कर्मचारीयों ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर दोनो भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज नगर पंचायत बदरवास में पदस्थ उपयंत्री सुलभ पुत्र राजेश कुमार पाठक उम्र 30 साल निवासी जगदीश कॉलोनी गुना हाल नपं परिषर बदरवास ने पुलिस थाना बदरवास में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने कार्यालय में शासकीय काम कर रहा था। तभी आरोपी नपं पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव पुत्र लालसाहव यादव आए और कार्यालय में गाली गलौच करने लगे। जब उन्हें रोका गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए।
जब इस मामले की सूचना देने वह कुर्सी पर उठकर बाहर आए तो वहां पूर्व उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव मिल गए। जिसपर भूपेन्द्र यादव ने भी उसे गाली गलौच करना प्रारंभ कर दी। पीडित का आरोप है कि दोनों भाईयों ने मिलकर उसे नीचे पटकर जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी पूर्व उपाध्यक्ष भाईयो के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।