Shivpuri Corona News: रविवर को 6 पॉजिटिव लेकिन शहर क्लीन, डॉक्टर फिर पॉजिटिव

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। रविवार को देर रात आई कोरोना की जांच रिर्पोट में शहर में एक भी मरीज संक्रमित नही निकला है। करैरा,बदरवास और पिछोर के लोग संक्रमण के शिकार हुए है। बताया जा रहा हैं कि करैरा के सामुदायिक अस्पताल का‎ डॉक्टर, पिता-पुत्र सहित चार‎ कोरोना पॉजिटिव केस सामने‎ आए हैं। जबकि पिछोर में एक‎ आरक्षक व बदरवास में एक‎ युवक संक्रमित निकला है।

नौवे दिन‎ शिवपुरी शहर में एक भी‎ पॉजिटिव केस नहीं आया।‎ जीएमसी शिवपुरी से जारी‎ 1046 सैंपल टेस्ट में से 6‎ कोरोना पॉजिटिव केस निकले‎ हैं। संक्रमितों में सामुदायिक‎ अस्पताल करैरा का 35 साल‎ का डॉक्टर, वार्ड 7 करैरा से ही‎ 28 साल का बेटा व 58 साल‎ का पिता कोरोना संक्रमित है।‎ करैरा के पावर हाउस के पास‎ रहने वाली 42 साल की महिला‎ की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसी‎ ‎ तरह पिछोर नगर में 25 साल‎ का पुलिस आरक्षक और‎ बदरवास में 32 साल के युवक‎ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।‎

वहीं गुड़गांव से जारी 319‎ सैंपल टेस्ट में एक भी पॉजिटिव‎ केस नहीं आया है। रविवार 1‎ मरीज स्वस्थ हुआ है। वहीं‎ जिले में एक्टिव केसों की संख्या‎ 80 हो गई। हालांकि प्रशासन ने‎ सख्ती शुरू कर दी है। उधर‎ जिला अस्पताल में भी मरीजों‎ के लिए व्यवस्था बेहतर की‎ जा रही हैं।‎
G-W2F7VGPV5M