Shivpuri City News- थोक सब्जी मंडी में पब्लिक के लिए लॉक: ऐसे होगा कारोबार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसार रहा हैं। प्रशासन संक्रमण के लॉक करने का प्रयास कर रहा है। इसलिए आमजन पर बंदिशे बडाई जा रही हैं, इसी कारण प्रशासन ने थोक सब्जी मंडी में आम ग्राहक के प्रवेश को लॉक कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रविवार को एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीओपी अजय भार्गव, नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी ने मंडी के व्यापारियों की कोतवाली परिसर में बैठक बुलाई। कुछ प्रतिबंध के साथ मंडी में व्यापार करने की सलाह दी। प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अब आम जनता का थोक मंडी में प्रवेश वर्जित होगा। इसके अलावा व्यापारियों के काम का समय भी निर्धारित किया गया है। अब मंडी में हर व्यक्ति को मास्क लगाना और सैनिटाइजर अनिवार्य होगा।

अब ऐसे होगा मंडी में काम

बाहर से आने वाली सब्जी के ट्रक सुबह 4 बजे तक सब्जी खाली कर वहां से रवाना हो जाएंगे। 4 बजे के बाद लोकल व्यापारी मंडी में सब्जी खरीदेंगे और 6:30 बजे तक वहां से चले जाएंगे। सुबह 6:30 के बाद मंडी की साफ-सफाई नगर पालिका द्वारा की जाएगी। फुटकर सब्जी खरीदने वाले आम ग्राहकों का मंडी पर प्रवेश बंद रहेगा। 
G-W2F7VGPV5M