PMGKY के 60 प्रतिशत राशन को खा गए सेल्समैन और प्रबंधक, 3 पर FIR- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकान उडवाहा से आ रही है। जहां प्रबंधक,सेल्समैन व सहायक विक्रेता ने कालाबाजारी कर मुफ्त राशन में से 60 प्रतिशत राशन को प्रबंधक,सेल्समैन वह सहायक विक्रेता ने कालाबाजारी करते हुए तीनों खा गए। इस मामले की शिकायत पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान उडवाहा की जांच करने गए थे।

इस मामले की जांच के दौरान उपभोक्ता दीमानसिंह, मोहन आदिवासी, विशाल आदिवासी, हरगोविंद आदिवासी, रोशन आदिवासी ने बताया कि उन्हें दिसंबर 2021 में नियमित वाला राशन दिया। जबकि पीएमजीकेबाय योजना का 5 किलो प्रति सदस्य के स्थान पर दाे किलो प्रति सदस्य (40%) के मान से राशन दिया।

मौके पर मौजूद सहायक विक्रेता ने इस बात पर अपनी सहमति दी। अमोला थाना पुलिस ने शनिवार को शासकीय उचित मूल्य दुकान उड़वाहा के प्रबंधक सुरेश जैन, विक्रेता लोकेंद्र सिंह व सहायक विक्रेता कृष्णपाल सिंह सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
G-W2F7VGPV5M