जराय तिराहा पिछोर में एक्सीडेंट, युवक की मौत - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही हैं। थाना क्षेत्र में बुधवार की रात 8 बजे टैंपो ने बाइक को उडा दिया। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने एक रिश्तेदार की की गमी होने पर उसकी अंतिम यात्रा में शमिल होने गए थे। पुलिस ने टैंपो चालक के खिलाफ‎ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले‎ लिया हैं।

जानकारी के अनुसार चंदन उम्र 45 साल पुत्र भगवानदास लोधी‎ निवासी गजौरा अपने साथी राकेश‎ पुत्र इमरतलाल लोधी के संग गमी में‎ शामिल होने आया था। दोनों बाइक‎ से घर लौट रहे थे, तभी रात 8 बजे‎ जराय तिराहे पर टैंपो ने बाइक में‎ टक्कर मार दी। हादसे में चंदन लोधी‎ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।‎

गंभीर रूप से घायल राकेश लोधी को‎ पिछोर अस्पताल से जिला अस्पताल‎ शिवपुरी रैफर किया है। हादसे के बाद‎ टैंपो चालक गाड़ी सहित मौके से भाग‎ गया। हालांकि चालक की पहचान हो‎ गई है।‎