महिला रेंजर ने मंत्री से बात नहीं की तो बंदूक अड़ा दी, जप्त ट्रैक्टर छीन ले गए- karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर करैरा अनुविभाग में स्थित सुनारी चौकी क्षेत्र में आने वाली सोनचिरैया अभयारण्य से आ रही हैं कि सिंध नदी के सिलरा घाट से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर 2 ट्रैक्टरों में भर कर ले जा रही थी। दोनो ट्रैक्टरों को वनविभाग और पुलिस ने अपनी जब्ती में ले लिया था, तभी रास्त में बोलेरो गांडी में आए पांच हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर वनकर्मी को धकका देते हुए लूट ले गए। वनकर्मी और पुलिसकर्मी हाथ मलते रह गए कुछ नही कर सके।

सोनचिरैया अभयारण्य करैरा की गेम रेंजर दीपमाला शिवहरे सामूहिक गश्ती दल व उड़नदस्ता दल के साथ बुधवार की दोपहर सिलरा घाट पहुंचीं। इस दौरान अवैध रेत से भरीं दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मिलीं तो दोनों को जब्ती में ले लिया। अभिरक्षा में लाते समय बोलेरो से कुछ बदमाश पीछा करते हुए आए और आगे निकलकर ट्रैक्टरों के सामने गाड़ी लगाकर ट्रैक्टरों को रोक दिया।

गाड़ी में सवार पांच हथियारबंद जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह बदमाश किसी मंत्री का नाम लेकर फॉरेस्ट अधिकारी को धमकाने के साथ फोन पर बात कराने की कोशिश कर रहे थे। वनकर्मी को जबरन धक्का देकर ट्रैक्टर छुड़ाते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो भी बना लिए जो वायरल हो रहे हैं। घटना के बाद सेंक्चुरी की गेम रेंजर स्टाफ के साथ करैरा पुलिस थाने पहुंचीं और केस दर्ज कराया।