शिवपुरी। जिले के करैरा थाना पुलिस ने एक सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया हैं। 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी को शाम 5 बजे गन्ना काटने के लिए खेत पर गई थी। वहा खेत मालिक नरेन्द्र रावत भी पहले से मौजूद था। गन्ना काटते समय नरेन्द्र वहां आया और मुझे खेत में पटक लिया और मेरे साथ बलात्काकर कर दिया।
कुछ देर बाद नरेन्द्र के रिश्तेदार राजकुमार पुत्र राधेश्याम रावत भी आ गया और उसने मेरे साथ भी बलात्कार किया। साथ ही दोनो ने किसी को इस घटना का जिक्र करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर तक में खेत पर पडी रही। होश आने पर पर गांव का ही एक व्यक्ति मुझे घर छोड आया।
रास्ते में आशिक ने विवाहिता का रोका रास्ता, कहा तू मुझे अच्छी लगती हैं
पोहरी| ग्राम उपसिल में एक सिर फिरे आशिक ने सुबह 5 बजे शौच के लिए जा रही महिला से यह कहते हुए छेड़छाड़ कर दी कि तू मुझे बहुत अच्छी लगती है, इसलिए पति छोड़कर मेरे से प्यार कर। महिला के विरोध पर युवक ने छेडछाड़ कर दी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 25 वर्षीय विवाहित महिला 18 जनवरी सुबह 5 बजे अपने घर से शौच के लिए जा रही थी। तभी सुनसान रास्ते में गांव के ही युवक छोटू धाकड़ ने हाथ पकड़कर कहा कि तू मुझे अच्छी लगती है। इसलिए पति को छोड़कर मेरे से प्यार कर। महिला के विरोध पर धाकड़ ने छेड़छाड़ कर दी।