दिनारा में ग्रामीणों ने पटवारी को पटककर पीटा, मामला दर्ज, ग्रामीणों ने भी शिकायत की - karera News

Bhopal Samachar
करैरा
। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम छितीपुर से आ रही है कि गाम छितीपुर में‎ गुरुवार को फसल गिरदावरी व‎ अतिक्रमण जांच करने गए पटवारी‎ की चार युवकों ने मारपीट कर खसरा‎ नक्शा व अतिक्रमण पंजी फाड़ दी।‎ पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ‎ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा‎ पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है।‎ ‎

ग्रामीण भी पटवारी के खिलाफ‎ केस दर्ज कराने गए थे, लेकिन‎ उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया।‎ पटवारी पीयूष साहू उम्र 29 साल पुत्र‎ कोमल साहू निवासी हाली निवासी‎ करैरा पटवारी हल्का क्रमांक 148 ने‎ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि‎ गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब में‎ अपने साथी टिंकल माथुर व नरेंद्र‎ जाटव के साथ पटवारी हल्का‎ छितीपुर में फसल गिरदावरी व‎ ‎ अतिक्रमण जांच के लिए गए थे।‎

जैसे ही हम छितीपुर गौचोनी रोड पर‎ सर्वे क्रमांक 910 में फसल गश्त‎ कार्य कर रहा था। तभी छिपीपुर‎ निवासी जितेंद्र लोधी, नीरज लोधी,‎ संकेत लोधी, राकेश लोधी आए और‎ मुझसे बोले कि तुम फसल गिरदावरी‎ का काम यहां नहीं करोगे और जितेंद्र‎ लोधी ने खसरा नक्शा व अतिक्रमण‎ पंजी छीन लिया। मैंने जितेंद्र से‎ खसरा मांगा तो उसने खसरा नक्शा‎ व अतिक्रमण पंजी फाड़ दी।

जितेंद्र‎ लोधी ने डंडे से मारपीट की। इससे‎ मेरे पीछे पीठ व दाहिने हाथ में‎ अंदरूनी चोटें आई हैं। इसके बाद‎ नीरज, संकेत व राकेश लोधी ने मुझे‎ जमीन पर पटक कर मेरी लात घूसों‎ से मारपीट की है। घटना के समय मेरे‎ साथी टिंकल माथुर व नरेंद्र जाटव ने‎ बीच बचाव किया। तो मुझे जान से‎ मारने की धमकी भी दी है।‎
G-W2F7VGPV5M