बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में थाने के सामने रहने वाली एक महिला रेखा जाटव की उसके पति ने उसके चरित्र पर संदेह के चलते उसकी नाक सब्जी काटने वाली छुरी से काट दी और पुलिस में मामले की शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी पति बंटी जाटव के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता महिला का कहना है कि उसका पति बंटी घर आया और मुझसे बोला कि तू दूसरों के पास क्यों जाती है। इतना कहते हुए उसने छुरी से मेरी नाक काट दी और हाथ की अंगुलियों को भी काटने का प्रयास किया। रोते हुए में थाने आई जहां मैने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने पति के मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया हैं।