बदरवास। पिछले 15 दिनों से अलग अलग स्थानों पर बदरवास वन क्षेत्र के आसपास तेंदुआ देखा जा रहा था तथा बुधवार को ग्राम मेघोना बड़ा में तेंदुआ देखा गया। जिसके चलते अब ग्राम वासी दहशतजदा होने के साथ अी अपने खेतों पर नही जा रहे।
गौरतलब है कि सबसे पहले ग्राम घुरवार में तेंदुआ देखा गया था जिसका ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी तो वन विभाग की टीम तो पहुंंची,लेकिन वह उसे पकड़ने में असफल रही। उसके बाद तेंदुआ उक्त क्षेत्र को छोड़कर सिंध नदी के पास बसे मेघना बड़ा गांव में ग्रामीणों को दिखाई दिया।
वह दिन में खेत पर जाने वाले मार्गो पर देखा गया तथा उसके द्वारा उक्त क्षेत्र में हिरणों की अधिक संख्या होने के कारण उनका भी किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अभी खेतों में सरसों की फसल खड़ी हुई हैं उसमें तेंदुआ आसानी से छिपा करता हैं।
इनका कहना हैं।
वन विभाग की टीम उक्त क्षेत्र में सतत भ्रमण कर रही हैं मामला संज्ञान में आया हैं। हमारी वन विभाग की टीम उक्त गांव में जा रही हैं और शीघ्र तेंदुए को उसको पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
शैलेंद्र सिंह तोमर,वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास