पिछोर। खनियाधाना क्षेत्र के चमरौआ गांव में उधारी के 50 रूपए अदा न करने पर एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक हन्नू लोधी की देव सिंह और उसके दामाद सचिन ने इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मृतक हन्नू लोधी ने देव सिंह से उधार लिए 50 रुपए नहीं लौटाए थे। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 302 और 34 का मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक हन्नू लोधी के भाई सोन सिंह लोधी ने थाने में उपस्थित होकर पुलिस को अवगत कराया कि 10 जनवरी को उसका भाई हन्नू लोधी दुकान पर गुटखा लेने की कहकर चला गया था। उसने शराब पी थी और वह शराब पीने का आदी था। रात करीब 9 बजे मेरा बड़ा भाई जसवंत लोधी कुएं पर बसने के लिए गया हुआ था, तो रास्ते में झिरना वाले खेत के पास में मेरा छोटा भाई हन्नू बेहोश पड़ा था और बोल नहीं पा रहा था।
फिर मेरे भाई जसवंत ने मुझे व मेरी पत्नी श्रीमती मनीषा और मेरी श्रीमति भूरी बाई को बुलाया और हम सब उसे उठाकर अपने घर ले गए तथा अस्पताल ले जाने के हेतु गाड़ी के लिए फोन लगाया। लेकिन तब तक हन्नू लोधी खत्म हो गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि मृतक हन्नू लोधी का देव सिंह लोधी से पैसों को लेकर विवाद होता रहता था।
घटना वाले दिन देव सिंह लोधी के घर उसका दामाद सचिन भी आया हुआ था और उसी समय हन्नू लोधी वहां पहुंचा तो पैसों को लेकर हन्नू और देव सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया। मारपीट के बाद जब मृतक हन्नू लोधी भागने लगा तो दोनों ससुर-दामाद ने उसका पीछा किया और सचिन द्वारा जान से मारने की नियत से लोहे की कुल्हाड़ी से उसके सिर में बार कर दिया। वहीं देव सिंह ने हत्या करने की नियत से उसके सिर पर लाठी से बार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौत का शिकार हो गया।