शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले काफी दिनों से चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है और पुलिस सुराग लगाने में असफल रही है। धड़ाधड़ हो रही चोरियों से पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सर्दी के प्रकोप के साथ-साथ चोरियां भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोर सूने घरों के अलावा घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियां और अन्य सामान भी बेखौफ ले जा रहे हैं।
अस्पताल में ऑक्सीजन की पाइप लाइन भी चोरों से नहीं बची है। वहीं सिटी सेंटर में घर की छत पर रखी पानी की टंकियां भी चोर ले गए हैं। अस्पताल चोराहे पर स्थित एक दुकान की छत से एसी के जाले को भी चोरों ने नहीं छोड़ा है। चोरियों शहर के साथ-साथ जिले के अन्य कस्बों और गांवों में भी लगभग आए दिन हो रही हं।
करैरा में चोर 5 लाख रुपये और जेवरात ले उड़े
करैरा में चोरों ने सूने घर में ताला तोड़कर 5 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। फरियादी मनोहर सिंह ने पुलिस में लिखाई एफआईआर में बताया कि मेरी पत्नी रामकुमारी लोधी बच्चों सहित अपने मायके चली गई और मैं घर पर अकेला था। इसके बाद मैं जब दो दिन पश्चात आवश्यक काम से सिरसौना गया हुआ था और वहीं रुक गया था।
दूसरे दिन जब लौटा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 5 लाख रूपए तथा सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। फरियादी ने बताया कि प्लाट बेचने के पश्चात 5 लाख रुपए उसे मिले थे। जिसे उसने घर में ही रख लिया था। फरियादी मनोहर सिंह ने गांव के तीन लोगों पर शंका जाहिर की है कि उसके घर में चोरी शायद उन्होंने की है। पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 457, 380 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार गया था गमी में और चोरों ने किया हाथ साफ
कोलारस में भी चोर फरियादी रामवीर यादव के घर से दो तोले के करीब सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के, एलसीडी, 2 हजार रुपए नगद सहित 55 हजार रुपए की चोरी कर ली।
फरियादी रामवीर यादव ने बताया कि मेरे भतीजे निखिल की मौत की सूचना मिलने पर मैं अपने परिवार के साथ सुनाज चला गया था। घर में कोई नहीं था। 18 जनवरी को मेरे पड़ोसी कैलाश ओझा ने मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारे मकान का दरवाजा खुला हुआ है और घर में रखा सामान चोरी गया है। यह सूचना मिलने पर फरियादी अपने घर पहुंचा, तब उसे चोरी का पता चला।
बांकड़े मंदिर से चोरी हो गई मोटरसाइकिल
बांकड़े हनुमान मंदिर से फरियादी देव शिवहरे निवासी हनुमान कॉलोनी शिवपुरी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। देहात थाने में लिखाई रिपोर्ट में फरियादी देव शिवहरे ने बताया कि वह अपने छोटे भाई हर्ष शिवहरे के साथ बांकडे हनुमान मंदिर के दर्शन करने के लिए गया था और मैंने अपनी मोटरसायकल मंदिर के बाहर खड़ी कर दी थी। थोड़ी देर बाद जब मैं दर्शन कर लौटा तो मोटरसायकल वहां नहीं थी। कोई अज्ञात चोर उसे उड़ा ले गया था।