कोरोना को लेकर राहत भरी खबर: आज महज 99 पॉजीटिव, पॉजिटिविटी रेट भी कम हुई- Shivpuri City

NEWS ROOM
शिवपुरी।
पूरे भारत में कोरोना का ग्राफ अब धीरे धीरे कम होने लगा है। लगातार कोरोना के शिवपुरी में 200 के लगभग मरीज निकलकर सामने आ रहे थे। इसी बीच आज हल्की सी राहत भरी खबर यह है कि आज जिले में 99 मरीज पॉजीटिव आए है। आज स्वास्थ विभाग द्धारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज 99 मरीज सामने आने के बाद 1533 जांचों में से 99 मरीज पॉजीटिव आए है।

कल जिले की पॉजीटिविटी रेट 8.13 पर थी तो आज कम होकर 7.32 पर आ गई है। जिसके चलते अब शिवपुरी शहर में राहत की खबर है। आज जिले में 147 मरीज स्वस्थ हुए है। इसके साथ ही शिवपुरी में मरीजों के स्वस्थ होने की दमर 92.18 है। राहत भरी खबर यह भी है कि बैक्सीनेशन हो जाने से लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यता नहीं पड रही। हॉस्पीटल में भी महज आईसोनेशन ने 4 मरीज भर्ती है।