केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में 94 फ़ीसदी हुआ टीकाकरण- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी में इस समय 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाने के दौरान यहां 94 फीसदी टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी शिवपुरी के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा के प्रयास से विद्यार्थियों में टीकाकरण के प्रति अति उत्साह दिखा तथा 15 से 18 आयु वर्ग में कुल 243 विद्यार्थियों में से 228 विद्यार्थियों ने कोविड-19 का पहला डोज लिया।

विद्यालय प्राचार्य श्री शर्मा की उपस्थिति में टीकाकारण जिला चिकित्सालय की नर्स आरती कबीर पंथ एवं सत्यापन अवधेश दीक्षित ने किया। टीकाकरण अभियान का समन्वयन एमएम मिश्र ने किया।
G-W2F7VGPV5M