शिवपुरी। दिनारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुप्तेश्वर मंदिर क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड से सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाला एक गिरोह पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सिलसिले में सतीश सिंह तोमर पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर निवासी ग्राम झंडा हाल किशन कुमार का मकान राईन मार्केट करैरा, मिथुन पुत्र उमाशंकर झा निवासी पीएम हाऊस के पास करैरा और गजेंद्र पाल पुत्र संतोष पाल निवासी रामराजा वाटिका के पास सिटी सेंटर कॉलोनी करैरा को गिरफ्तार किया है।
उनके कब्जे से 315 बोर की अधिया, जिंदा राउंड, लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, सिम कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 469, 470, 471 और 25, 27 आर्म्स एक्ट की कायमी की गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब गुप्तेश्वर मंदिर पर पहुंची तो बाहरी क्षेत्र के तीन लोग आपस में एक-दूसरे के नजदीक बैठे हालत में मंदिर के पास लगी लाइट के उजाले में लैपटॉप पर काम करते दिखे। जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। उनके हाथ में लैपटॉप, प्रिंटर मशीन और दस्तावेज थे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली।
आरोपी गजेंद्र पाल से 39 पेजों का आधार कार्ड जिसमें स्वयं गजेंद्र पाल के फोटो लगे हैं और प्रत्येक आधार कार्ड पर नाम और पते अलग-अलग हैं। प्रत्येक आधार कार्ड के पेज पर 5 फोटो लगे हैं। 20 सिमें तथा मोबाइल और नोटबुक मिली। दूसरे आरोपी सतीश सिंह तोमर की तलाशी में कट्टा और जिंदा राउंड सहित प्लास्टिक के थैले में रखे 27, 05 पेज आधार कार्ड थे, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति के फोटो होकर अलग-अलग नाम पते अंकित हैं तथा तीसरे आरोपी मिथुन झा से डेल कंपनी का स्लेटी रंग का लैपटॉप, प्रिंटर, दो डाटा केबल, चार्जर आदि मिला।
जब उनसे शासन की ओर से कार्य करने हेतु आदेश चाहा गया तो तीनों ने आदेश से इंकार किया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपीगण लैपटॉप से कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी आधार कार्ड निर्मित करने तथा निर्मित फर्जी आधार कार्डों से सिम कार्ड एक्टिव कर आम लोगों से चल कारित करने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से क्रय करने हेतु उक्त कार्य कर रहे थे।
उनके कब्जे से 315 बोर की अधिया, जिंदा राउंड, लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, सिम कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 469, 470, 471 और 25, 27 आर्म्स एक्ट की कायमी की गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब गुप्तेश्वर मंदिर पर पहुंची तो बाहरी क्षेत्र के तीन लोग आपस में एक-दूसरे के नजदीक बैठे हालत में मंदिर के पास लगी लाइट के उजाले में लैपटॉप पर काम करते दिखे। जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। उनके हाथ में लैपटॉप, प्रिंटर मशीन और दस्तावेज थे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली।
आरोपी गजेंद्र पाल से 39 पेजों का आधार कार्ड जिसमें स्वयं गजेंद्र पाल के फोटो लगे हैं और प्रत्येक आधार कार्ड पर नाम और पते अलग-अलग हैं। प्रत्येक आधार कार्ड के पेज पर 5 फोटो लगे हैं। 20 सिमें तथा मोबाइल और नोटबुक मिली। दूसरे आरोपी सतीश सिंह तोमर की तलाशी में कट्टा और जिंदा राउंड सहित प्लास्टिक के थैले में रखे 27, 05 पेज आधार कार्ड थे, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति के फोटो होकर अलग-अलग नाम पते अंकित हैं तथा तीसरे आरोपी मिथुन झा से डेल कंपनी का स्लेटी रंग का लैपटॉप, प्रिंटर, दो डाटा केबल, चार्जर आदि मिला।
जब उनसे शासन की ओर से कार्य करने हेतु आदेश चाहा गया तो तीनों ने आदेश से इंकार किया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपीगण लैपटॉप से कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी आधार कार्ड निर्मित करने तथा निर्मित फर्जी आधार कार्डों से सिम कार्ड एक्टिव कर आम लोगों से चल कारित करने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से क्रय करने हेतु उक्त कार्य कर रहे थे।