दस्टोन से खाना खाकर लौट रहे थे दोनों भाई, मारुति ने उड़ाया, एक की मौत, दूसरा घायल- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
जिले के पिछोर रन्नौद मार्ग पर रखोरा रोड़ के पास मोटरसायकिल और मारूति की टक्कर में मोटरसायकल पर सवार सुनील वंशकार की मौत हो गई। जबकि उसका भाई अनिल वंशकार गंभीर रूप से घायल हो गया। अनिल को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मारूति कार नम्बर आरजे 14 सी 2046 का चालक कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

फरियादी राहुल पुत्र शंकर वंशकार निवासी ग्राम आगरा ने बताया कि 16 जनवरी को मेरे लड़के का दस्टोन था, जिसमें मेरी बुआ के लड़के सुनील व अनिल दोनों आए थे। रात करीब 10 बजे खाना खाकर वह बाछरौन चले गए। थोडी देर बाद मुझे जानकारी मिली कि पिछोर रन्नौद रोड पर एक मारूति कार का एक्सीडेंट हो गया है।

जिस पर मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरे दोनों भाई घटनास्थल पर पड़े हुए थे। जिनके शरीर में जगह-जगह चोटे थी। दोनों भाईयों को मैं इलाज के लिए पिछोर लेकर आया। इलाज के दौरान सुबह 4 बजे सुनील वंशकार की मौत हो गई।