युवाओं के लिए भी घातक हार्ट अटैक,अब 25 वर्षीय मैनेजर की मौत, नगर में शोक की लहर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
तेज सर्दी के असर से युवा हृदयाघात के शिकार हो रहे हैं। पिछले हफ्ते प्रेम स्वीट्स के युवा संचालक राकेश जैन का कार्डियक अटैक से अचानक निधन हो गया था। वहीं आज एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अंकुर आचार्य को इतना तेज गति से हार्ट अटैक आया कि जब तक वह अस्पताल पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

श्री आचार्य सिर्फ 25 वर्ष के थे और 2 वर्ष पूर्व ही वह विवाह बंधन में बंधे थे। अंकुर आचार्य तरूण सत्ता के स्थानीय संपादक रोहित मिश्रा के भांजे हैं। उनके आकस्मिक निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है और अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री आचार्य का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव रन्नौद में किया गया।

जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक के युवा सहायक प्रबंधक अंकुर आचार्य आज सुबह 6 बजे तक अच्छे भले थे। अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और उन्होंने बैचेनी महसूस की। इसके बाद उन्हें उनके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन तब तक श्री आचार्य दम तोड़ चुके थे और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक युवा बैंक अधिकारी के निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके निधन पर तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, समाजसेवी महेंद्र गोयल, ललित मोहन गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, विजय विंदास, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, सुरेश कुशवाह, रिंकू सैन, धर्मेंद्र बाथम, अनुराग जैन, संजीव बांझल, सतेंद्र उपाध्याय, बैजनाथ सिंह यादव, अजय खैमरिया, रंजीत गुप्ता, रिंकू जैन, अतुल गौड़, पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा, देवेंद्र समाधिया पत्रकार, नरेंद्र शर्मा, इस्लाम शाह, उमेश भारद्वाज, केदार सिंह गोलिया, अस्पाक खान आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की है।