शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में 12 साल के बच्चे के संग कुकृत्य करने पर 19 साल के युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। जानकारी के मुताबिक जसवंत आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम ऐरावन 12 साल के लड़के को अपने संग गाय भगाने के बहाने संग ले गया। यहां निर्माणाधीन पवैया ढाबे में ले जाकर उसके संग गलत काम किया। बच्चे ने घर लौटने पर मां को सारी बात बताई। पुलिस ने रविवार को जसवंत आदिवासी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।