करैरा। सिरसौद थाना क्षेत्र के अमरखोआ गांव में नए साल के दिन एक युवक की हत्या कर लाश पत्थरों की बाउंड्रीवाल की आढ़ में छुपा दी थी। पत्नी से मिलने बैरसिया कॉलोनी पहुंचे हत्यारोपी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी ने हथौड़ा (घन) से हमला कर मुनेश आदिवासी की हत्या कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक 1 व 2 जनवरी की दरम्यानी रात मुनेश आदिवासी की शराब के नशे में मोहरसिंह मोगिया ने हत्या कर दी थी। हत्या कर लाश पत्थर की बाउंड्रीवाल की आड़ में छुपा दिया था। हत्या के बाद मोहरसिंह फरार चल रहा था।
15 जनवरी को पुलिस को सूचना लगी कि मोहरसिंह मोगिया कोलारस बस स्टैंड पर बस से उतरकर बैरसिया कॉलोनी पत्नी जानकी बाई से मिलने जा रहा है। सिरसौद थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा दल बल के साथ बैरसिया कॉलोनी पहुंचे और मोहरसिंह को धर दबोचा। मोहरसिंह ने हथौड़े से हत्या करना स्वीकार कर लिया है।