शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सूर्या होटल से आ रही है। जहां आज हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ताराचंद गौड पिता गणेशा उम्र 45 साल निवासी संजय कॉलोनी अपनी दुकान बरौदी से लौट रहा है, ऑटो ना मिलने के चलते वह पैदल अपने घर आ रहा था तभी रात के 8 बजे के करीब सूर्या होटल के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उक्त घटनाक्रम वहां लगे कैमरे में कैद हो गया है।