बदरवास। खबर जिल के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना सीमा में आने वाला गांव पिपरौदा बसाई से आ रही हैं कि गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी का गैंगरेप गांव के ही युवको ने कर दिया। जब पीडिता गर्भवती हुई जब इस गैंगरेप की जानकारी परिजनो को लगी।
जानकारी के अनुसार 15 साल की किशोरी की रिपोर्ट पर बदरवास थाना पुलिस ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता 5 सितंबर 2021 को शौच करने गई थी, तभी विवेक पंडित और जीतू केवट निवासी ग्राम पिपरौदा बसाई आए। दोनों ने जबरन उसके संग गलत काम किया।
लोक लाज के डर से उसने घर वालों को इस बारे में नहीं बताया। लेकिन माहवारी नहीं आने पर उसने भाभी को बताया। जांच कराने पर तीन महीने की गर्भवती निकली। परिजनों के संग अब बदरवास थाने आकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ भादंसं की धारा 376डी एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।