शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के गणेश कॉलोनी में एक मकान में चोर घुस गया और वहां से वह दो मोबाइल ले गया। चोर ने घर में रखा सामान भी तितर-बितर किया। लेकिन उसे कमरे में कुछ नहीं मिला। घटना के समय परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। जिन्हें चोर के आने की भनक तक नहीं लगी। लेकिन सुबह जब उनकी आंख खुली तो घर में सामान बिखरा हुआ मिला।
जिससे वह समझ गए कि उनके घर में कोई घुस गया था। उन्होंने घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले तो उसमें एक चोर छत के रास्ते से घर में घुसता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विजय अग्रवाल निवासी गणेश कॉलोनी रात 12 बजे खाना खा-पीकर परिवार के साथ सोए थे। उनके साथ उनकी पत्नी मीना अग्रवाल और बेटी सारिका अग्रवाल एक कमरे में सो रहे थे। जबकि दूसरे कमरे में उनका बेटा सौरभ सो रहा था। घर में लगे कैमरों में दिखाई दे रहा है कि एक दुबला पतला युवक घर के आस-पास घूमता हुआ दिखाई दिया, जो छत की ओर देखने के बाद बगल में स्थित दीवाल के सहारे से उनकी छत पर पहुंच गया।
जहां से चोर कमरे में घुस आया। चोर ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और सारा सामान बाहर निकाल दिया। लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला तो वह वहां रखे दो मोबाइल ही अपने साथ ले गया।