जिले में 4 मौत: 1 युवक को ट्रक ने उडाया, पानी दे रही महिला सहित 3 महिलाओ की मौत- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिल में पिछले 24 घंटो में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो से 4 मौते होने की खबर आ रही है। कोलारस में मानीपुरा में ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को उडा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जिले के पिछोर अनुविभाग में 2 महिलाओ की मौत हुई। एक महिला की मौत जहर खाने से और पिछोर थाने की हिम्मतपुर चौकी क्षेत्र के गोचोनी गांव में 55 साल की महिला की खेत पर लाश मिली है। मृतिका के पति ने अपने ही छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। वही तेंदुआ थाना अंतर्गत एक महिला की करंट लगने से मौत हुई हैं।

युवक को तेज रफ्तार ट्रक को उडाया,मौके पर ही मौत

कोलारस:कोलारस के मानीपुरा में बीते रोज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक लल्लू उर्फ मजबूत सिंह लोधी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचजी 8877 को पकड़ लिया और थाने लाकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि मृतक लल्लू लोधी निवासी ग्राम लगदा गांव से कोलारस खरीददारी करने आ रहा था। जहां रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गया।

बिजली के खुले तार खेत में डालने से महिला की करंट से मौत

तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ा गांव में एक 42 वर्षीय महिला कल्ली पत्नी बद्री जाटव की खेत में खुले पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पड़ोस मेें खेती करने वाले किसान वीरेंद्र यादव के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

आरोपी वीरेंद्र यादव ने बिजली का शॉर्ट तार मृतिका के खेत से निकालकर डीपी में कनेक्शन कर रखा था और जब मृतिका खेत में पानी दे रही थी, तब वह इस तार के सम्पर्क में आ गई और उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

पति की मारपीट से दुखी पत्नी ने जहर खाकर दी जान

पिछोर के भगवंत पुरा में एक 24 वर्षीय विवाहित महिला राजकुमारी केवट ने जहर खाकर जान दे दी। मृतिका और उसके पति ब्रजेश केवट के बीच घटना वाले दिन विवाद हुआ था और ब्रजेश ने उसकी मारपीट कर दी थी। जिससे दुखी होकर राजकुमारी ने जहर खा लिया।

जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे नाराज मायके पक्ष के लोग राजकुमारी के शव को लेकर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने ब्रजेश के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

खेत पर सो रही महिला की संदिग्ध मौत, देवरों पर हत्या का आरोप

पिछोर थाना अंतर्गत गोचोनी गांव में खेत पर सो रही एक महिला साबो लोधी की संदिग्ध मौत हो गई। मृतिका के पुत्र का कहना है कि उसके चाचा व चचेरे भाई शिवकुमार लोधी, सतीश लोधी, अजय लोधी, अमित लोधी ने उसकी मां को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने मृतिका का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।