कुछ तो शर्म करो, अंतिम यात्रा रथ की बैटरी चुरा ले गए - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी द्वारा शहर को अंतिम यात्रा रथ प्रदान किया गया है। जिसकी सेवाएं समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रदाय की जा रही है ।इसका सन्चालन कल्याणी धर्मशाला से किया जाता है एवम अस्पताल परिसर में उक्त वाहन पार्किग किया जाता है।

गुरूवार एवं शुक्रवार की दरमियानी रात को कोई अज्ञात चोर वाहन की वेटरी चोरी कर ले गया है ।जिसकी सूचना पुलिस कोतवाली को दे दी गयी है । वाहन की वेटरी चोरी हो जाने से रथ की सेवाएं अवरुद्ध हो गयी है जिससे वांछित व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति के प्रमुख एसकेएस चौहान ने बताया की शीघ्र ही नई वेटरी की व्यवस्था कर वाहन का संचालन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।