रणवीर यादव ने बीच सड़क पर पार्क किए वाहनों को उठवाकर नपा भिजवाया, सड़क पर जमे अतिक्रमण को हटाया- Shivpuri News

शिवपुरी।
आज शिवपुरी में सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को दृष्टि में रखते हुए आज नगर पालिका और यातायात विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए फतेहपुर रोड़ से अतिक्रमण कर रखी गई स्टॉलों को हटाया गया वहीं थीम रोड़ पर बीच सड़क पर खड़ी आधा दर्जन से अधिक मोटर साईकिलों के भी चालानी कार्यवाही की गई।

शहर को सुव्यवस्थित करने एवं बीच सड़कों पर सामान रखकर कार्य करने वाले प्रतिष्ठानों को पूर्व में नगर पालिका द्वारा नोटिस थमाए गए थे आज यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा फतेहपुर रोड पर लगे अवैध मीट मुर्गा के स्टॉल एवं दुकान पर कार्रवाई की गई, इसके साथ ही झांसी तिराहा पर एसबीआई बैंक एवं गुरुद्वारा एसबीआई बैंक के सामने सड़क पर खड़े वाहनों एवं सड़क पर रखे बोर्ड पर भी कार्रवाई की गई।

इन सब से यातायात में बाधा आती है जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी रणवीर यादव एवं नगर पालिका एएसआई योगेश शर्मा सहित अन्य नगर पालिका का अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए