खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना के रेडी चौराहे से आ रही है। जहां बाइक से अपनी बहन के लिए लडकी देखने जा रहे भाई और चाचा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद गंभीर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना के बनुआ गांव के निवासी मनोज आदिवासी और चाचा रोशन आदिवासी बाइक से सिलपुरा अपनी बहन के लिए लडकी देखने जा रहे थे, तभी खनियाधाना के रेडी चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायलों को गंभीर चोट के साथ फैक्चर भी है। जब घायलों से घटना के विषय मे पूछा गया तो उनका कहना था, कि रेडी चौराहे से निकलने बाद हमे होश नही की किस वाहन ने टक्कर मारी और कैसे हादसा हो गया।