नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से स्कूटी और 40 हजार रूपए छीनें- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के सिरसौद के खोड़ चौकी क्षेत्र के छान वाली जगह पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने टेंट व्यवसायी मोनू शिवहरे को रोककर उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी और 40 हजार रूपए नगद लूट लिए और वहां से फरार हो गए। किसी तरह पीडि़त व्यापारी अपने घर पहुंचा और उसने लूट की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार मोनू पुत्र पप्पू शिवहरे निवासी सिरसौद बिगत रात्रि अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह छान वाली जगह पर पहुंचा तो वहां अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे डरा धमकाकर उसकी स्कूटी व जेब में रखे 40 हजार रूपए लूट लिए। घटना के बाद पीडि़त किसी तरह अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद फरियादी थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।